27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 16 कंपनियों के साथ 785 अभ्यर्थियों ने कराया निबंधन

Employment Fair in Madhepura: उदाकिशुनगंज में आयोजित रोजगार मेले में 16 कंपनियों ने भाग लिया, जहां 785 युवा-युवतियों ने निबंधन कराया. एसडीएम ने इस आयोजन को समाजोपयोगी और सराहनीय बताया.

Employment Fair in Madhepura: उदाकिशुनगंज राजनंदन कला भवन परिसर में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन एसडीएम एसजेड हसन, जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी, सीएलएफ अध्यक्ष सुलोचना देवी ने किया. एसडीएम ने कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

Also read: मुंगेर में जलजमाव से बढ़ा डेंगू का खतरा, अस्पताल में भर्ती संभावित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा

इन्होंने महिलाओं का ग्रुप बनाकर व उन्हें बैंक से ऋण दिलाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है. नशामुक्ति के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ली है. जीविका द्वारा तकनीकी व आर्थिक सहयोग देने का कार्य सराहनीय है. एसडीएम ने कहा कि आज उससे भी दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक मंच पर आमंत्रित कर क्षेत्र के युवा-युवतियों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला का जो आयोजन किया है, वह सराहनीय व समाजोपयोगी है.

Employment Fair in Madhepura: 16 कंपनियों में 785 ने कराया निबंधन

उन्होंने युवा-युवतियों से जीविका से जुड़कर स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने व समाज, राज्य व देश को मजबूत बनाने की अपील की. इस रोजगार मेला में 16 कंपनियों ने भाग लिया है. मौके पर रोजगार मेला को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी ने कहा कि इस मेला में आए अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार के लिए निबंधन कराएं, यहां रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए निबंधन किया जा रहा है.

Also read: शुष्क और उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग,जानें अगले 4 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से चयन पत्र दिया जायेगा, जिसे जीविका कार्यालय से हस्तगत करा दिया जायेगा. जिन्हें निश्चित समय पर अपनी कंपनी में योगदान देना होगा. रोजगार पाकर सभी युवक-युवती काफी खुश नजर आ रहे थे. मौके पर सचिव कंचन देवी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार, प्रबंधक रोजगार अमरजीत कुमार, राजेंद्र कुमार, मीना कुमारी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Madhepura News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें