20 एसएचजी को रोजगार के लिए 59 लाख का दिया ऋण

20 एसएचजी को रोजगार के लिए 59 लाख का दिया ऋण

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 8:18 PM

प्रतिनिधि, चौसा/फुलौत

चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में भारतीय स्टेट बैंक शाखा चौसा के द्वारा जीविका दीदी को ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी शशिकांत यादव, जीविका बीपीएम चंद्रमोहन पासवान शाखा प्रबंधक रवि शेखर ने किया. सीओ ने कहा कि जीविका के माध्यम से जुड़ कर जीविका दीदी खुद को स्व रोजगार कर रही है. यह कहीं न कहीं विकसित समाज का पहचान है, जबकि जीविका बीपीएम चंद्रमोहन पासवान ने जीविका दीदी के द्वारा प्रखंड भर में चल रहे दीदी के स्वरोजगार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जीविका दीदी स्वरोजगार को बढ़ावा देकर खुद को आत्मनिर्भर बन रही है.

वहीं शाखा प्रबंधक रवि शेखर ने कहा कि इस ऋण के माध्यम से जीविका दीदी स्वरोजगार करें. सरकार और बैंक लगातार उन्हें बढ़ावा देने के लिए तत्पर है. 59 लाख रुपये के चेक प्रेरणा सीएलएफ अंतर्गत अरजपुर पूर्वी और अरजपुर पश्चिमी पंचायत के विभिन्न बीस जीविका स्वयं सहायता समूह को दी गयी है.

मौके पर मनरेगा पीओ बिंदु कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक अभिषेक कुमार, सामुदायिक समन्वयक गोपाल कुमार, सीएलएफ अध्यक्ष स्वीटी यादव, बैंक मित्रा मनीषा कुमारी, बीके पंकज कुमार, एसजेवाई एमआरपी कुमार साजन, आशीष कुमार सहित अन्य जीविका कैडर व जीविका दीदी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version