न्याय पाने का सुलभ जरिया है लोक अदालत
न्याय पाने का सुलभ जरिया है लोक अदालत: न्यायिक अधिकारी
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज/ग्वालपाड़ा उदाकिशुनगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ न्यायिक अधिकारियों किया. लोक अदालत के लिए अलग-अलग तीन बेंच बनाये गये थे, जहां लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर कई मामलों का निष्पादन किया गया. लोगों की सुविधा के लिए तीन बेंच था, जिसमें प्रथम बेंच में मैजिस्ट्रेट के रूप में एसडीजेएम सुनील कुमार मिश्रा, अधिवक्ता शंकर कुमार मंडल, ओसी दीपक कुमार, परिचारी मो जहांगीर, द्वितीय बेंच में मुंसिफ सह जज इंचार्ज संजय कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार यादव, बीसी अभिषेक रंजन, आदेश पाल मुकेश पटवे,
एवं तीसरे बेंच में मैजिस्ट्रेट के रुप में रतन कुमार पासवान न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी,अधिवक्ता निलेश कुमार, ओसी सौरभ कुमार, परिचारी विजय बहादुर प्रसाद, के द्वारा आपसी समझौता के आधार पर मामले का निस्पादन किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ के वक्त सुदूर क्षेत्र से आए हुए लोगों एसडीजेएम सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार मिश्रा, जज इंचार्ज सह मुंसफ सह विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन संजय कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, एसडीपीओ अविनाश कुमार, एसडीएम एसजेड हसन, गणेशी रजक ने लोगों को जानकारी दी. सभी विभागों के पदाधिकारी ने अपने से संबंधित समस्याओं के निदान करवाने के लिए लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए जानकारी दी. एसडीएम ने लोक अदालत में लोगों से मिलकर राजी खुशी से मेल मिलाप करने की बात कही. मौके पर एसबीआई, सेंट्रल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बिजली विभाग, बीएसएनएल, माप तौल विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. जज इंचार्ज सह प्राधिकरण के चेयरमैन संजय के प्रयास से लोक अदालत सफलता पूर्वक संपन्न हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है