13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LOKSABHA चुनाव प्रशिक्षण में जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय इसराइन गोंठ कुमारखंड के शिक्षक शंभू कुमार सुमन का चुनाव प्रशिक्षण में मधेपुरा आने के क्रम में परवा नवटोल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

प्रतिनिधि, कुमारखंड, मधेपुरा.

प्रखंड के इसरायण कला पंचायत के एक शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो. जानकारी के अनुसार इसराइल गोठ मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शंभू कुमार सुमन लोकसभा चुनाव का प्रशिक्षण लेने मधेपुरा जा रहे थे. इसी दौरान मुरलीगंज प्रखंड के पड़वा नवटोल के पास अचानक उनकी बाइक में सामने से आ रही चार चक्का वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह वही जख्मी हो कर बेहोश हो गये. जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह समेत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भुवन कुमार प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार संजीव एवं प्रखंड सचिन संजीव कुमार सुमन के साथ-साथ दर्जनों शिक्षक शिक्षकों ने दुख प्रकट करते हुए मृत आत्मा के शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया तथा उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दिया.

मृतक शिक्षक के परिवार को मुआवजे की मांग

जिला शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार, बिहार निर्वाचन आयुक्त तथा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मांग किया है कि मृतक शिक्षक शंभू कुमार सुमन के परिवार को उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाये, ताकि परिवार को रोजगार जीने का सहारा मिले. दुख के घड़ी में शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक के सभी साथी मृतक शिक्षक शंभू कुमार सुमन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने कहा कि मृतक शिक्षक शंभू कुमार सुमन के परिवार को समय पर उचित मुआवजा मिलनी चाहिये. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में महासचिव गुलशन कुमार कोषाध्यक्ष निशु कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार, गौरीशंकर कुमार, बंटी कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रिय रंजन कुमार, विकास कुमार, मिथुन कुमार, राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार, उज्जवल कुमार समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें