बड़ी रेललाइन होने के बाद भी बिहारीगंज स्टेशन से लंबी दूरी के ट्रेनों का नहीं हो रहापरिचालन

बड़ी रेललाइन होने के बाद भी बिहारीगंज स्टेशन से लंबी दूरी के ट्रेनों का नहीं हो रहापरिचालन

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:43 PM

प्रतिनिधि,

बिहारीगंज

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत मधेपुरा जिले का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बिहारीगंज है. आजादी से पहले बना बिहारीगंज रेलवे स्टेशन अतीत के स्वतंत्रता आंदोलन का भी हिस्सा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के जिला अंतर्गत दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज के बाद बिहारीगंज स्टेशन ही व्यापारिक व यात्रियों के हिसाब से अब भी काफी महत्त्व रखता है. वर्ष 2022 से पहले छोटी लाइन द्वारा परिचालित ट्रेन से लोग यात्रा करते थे. अप्रैल 2022 से निरंतर नियमित रूप से परिचालित बड़ी रेललाइन पर ट्रेनों के परिचालन से एक बड़े क्षेत्र के लोगों को दूर तक सफर करने की आशा जगी. मधेपुरा अनुमंडल व मुरलीगंज प्रखंड के लोगों को रेल यात्रा का लाभ, तो वर्षों से मिल रहा है, लेकिन जिला का ही दूसरा एकमात्र उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज प्रखंड में स्थित रेलवे स्टेशन रेल यात्रा का एकमात्र जरिया है. लगभग ढाई साल से ऊपर बड़ी रेल लाइन की यात्रा कर रहे बिहारीगंज प्रखंड के साथ ग्वालपाड़ा, उदाकिशुनगंज, चौसा, पुरैनी, आलमनगर कुल छह प्रखंड वासियों के लिए बिहारीगंज होकर आगे बड़े शहरों व महानगरों की यात्रा अब भी दिवा स्वपन ही बना हुआ है. बीते ढाई वर्षों में रेलवे के बड़े अधिकारियों द्वारा बिहारीगंज से लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के परिचालन की घोषणा महज दिखावा ही बनकर रह गया है.

मालूम हो कि बिहारीगंज से मात्र 28 किमी दूरी पर बनमनखी जंक्शन (पूर्णिया जिला) स्थित है, जो पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत ही आता है. जहां से बड़े महानगरों की यात्रा करना रेलवे से सुलभ हो चुका है. जानकारी हो कि बिहारीगंज से आगमन व प्रस्थान की सभी गाड़ियां का मुख्य पड़ाव/ठहराव बनमनखी जंक्शन ही होता है.

सुगम यात्रा की दृष्टि से देखा जाय, तो रेलवे यातायात का प्रमुख साधन अब भी बना हुआ है. यातायात के अन्य साधनों की तुलना में कम दूरी के गंत्वय से लेकर लंबी दूरी तक के लिए रेल यात्रा ही मुफीद माना जाता रहा है.

जिला के दौरम मधेपुरा और मुरलीगंज स्टेशनों से बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़ बख्तियारपुर, पटना, अमृतसर, प्रयागराज ( इलाहाबाद ), लुधियाना आदि बड़े नगरों, महानगरों के लिए सीधी रेल यात्रा मय्यसर ( उपलब्ध ) है. वहीं आजादी पूर्व से अब तक पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत जिला के महत्वपूर्ण रेल स्टेशनों में शुमार बिहारीगंज रेल स्टेशन अब भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. बीते ढाई वर्षों से अधिक समय में भी बिहारीगंज रेल स्टेशन से मात्र तीन जोड़ी सवारी रेलगाड़ी का ही परिचालन होता है. बिहारीगंज स्टेशन को आगमन गाड़ियों में सुबह गाड़ी संख्या 05238 04:00 बजे, सुबह गाड़ी संख्या 05232 09:30 बजे और दोपहर गाड़ी संख्या 05238 03:30 बजे का समय रहता है, जबकि बिहारीगंज रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली सवारी गाड़ियों में सुबह गाड़ी संख्या 05237 05:15 बजे, सुबह गाड़ी संख्या 05231 10:00 बजे, दोपहर गाड़ी संख्या 05229 04:30 बजे की ही गाड़ियां है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version