मधेपुरा. मधेपुरा के मिठाई में सदर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक से हथियार के बल पर लाखों रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ पवन कुमार ने मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है. चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि वह सदर अस्पताल से अपने घर सहरसा जा रहे थे. इसी दौरान मिठाई के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनसे बोला कि पीछे एक व्यक्ति की दुर्घटना कर के भागे हो पहले उसका इलाज करवाओ और वो उनके साथ गाड़ी में बैठ गया. थोड़ी दूर जाने के बाद बोला की तुम्हें जान से मारने के लिए पांच लाख रुपये मिले हैं. अगर तुम अपनी जान बचाना चाहते हो तो पांच लाख दो हम तुमको छोड़ देंगे. जब डॉक्टर ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है. तब अज्ञात बंदूकधारी अपराधी ने बोला की तुम ऑनलाइन से भेजो. तब मोबाइल से अपने यूपीआइ मोबाइल नंबर पर एक लाख रुपये और उनके दूसरे फोन पे अकाउंट से 70 हजार और सोने का चेन ले लिया और चेतावनी दी की अगर इसकी जानकारी किसी को दी तो जान से मार देंगे. वहीं उन्होंने अपने सहपाठी डॉक्टर को पूरी घटना बतायी. इसके बाद थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है