एमएड इंट्रेंस टेस्ट आज, 189 परीक्षार्थी होंगे शामिल

एमएड इंट्रेंस टेस्ट आज, 189 परीक्षार्थी होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:24 PM

मधेपुरा. मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड ) सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए इंट्रेंस टेस्ट-2023 का आयोजन बुधवार को भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा यानी कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र पर होगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि एमएड इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 29 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक तक होगा. एमएड प्रवेश परीक्षा में 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर रोक- परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ लेकर नहीं जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं की तलाशी ली जायेगी. 100 सीट पर 189 ने किया है आवेदन- एमएड में नामांकन के लिए पांच अप्रैल से चार मई तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया. 100 सीटों के लिए 189 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. विश्वविद्यालय अंतर्गत दो संस्थानों में 100 सीटों पर एमएड की पढ़ाई होती है. सीटीई सहरसा में 50 व विश्वविद्यालय एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए 50 सीट आवंटित है. सीटीइ सहरसा में एमएड का शुल्क 25 हजार- सरकारी टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय होने के कारण सीटीइ सहरसा में एमएड का शुल्क मात्र 25 हजार रुपया है. वहीं बीएनएमयू के शिक्षाशास्त्र विभाग में डेढ़ लाख रुपए शुल्क लिया जाता है. इस वजह से छात्र-छात्राओं की पहली पसंद सीटीइ सहरसा होती है. छात्र-छात्राओं का सेलेक्शन एंट्रेंस टेस्ट में आये अंक व बिहार सरकार के आरक्षण रोस्टर के आधार पर होता है. पिछले सत्र में सीटें खाली रह गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version