बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर किया जागरूक
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर किया जागरूक
महिला व बाल विकास निगम व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सृजन दर्पण टीम के कलाकारों ने नाटक व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. नाटक के पश्चात उपस्थित बालिकाओं से नाटक से माध्यम से बताये गये संदेश के बारे में प्रश्न किया गया. प्रश्न का उत्तर देने वाली 10 बच्चियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए पांच कन्या शिशु के माताओं को बधाई संदेश व गिफ्ट देकर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया. साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई व छह माह पूर्ण हो चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अजहर इमाम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रही है. साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से बेटियों की बाल विवाह, लिंग परीक्षण, भ्रूण हत्या नहीं करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है