स्मार्ट मीटर लगने से पहले उपभोक्ताओं को किया जागरूक

स्मार्ट मीटर लगने से पहले उपभोक्ताओं को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:36 PM

प्रतिनिधि, घैलाढ़ स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर एनसीसी लिमिटेड ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने पंचायत भवन में उपभोक्ताओं को जागरूक किया. एनसीसी मैनेजर गौरव शर्मा, जिला एनसीसी इंचार्ज संतोष कुमार, एनसीसी जेई अखिलेश सिंह, सुपरवाइजर धीरज कुमार ने स्मार्ट मीटर लगाने और रिचार्ज की तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी उपभोक्ताओं को दी. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले चयनित क्षेत्र घैलाढ़ व आरहा महुआ दिघरा पंचायत के उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बारे में जान सके और उन्हें इसका उपयोग करने में किसी तरह की परेशानी न हो. स्मार्ट मीटर लगाने का काम 19 अगस्त से शुरू किया जाएगा. सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय के सरकारी कार्यालय से शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर निशुल्क दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version