महापर्व छठ को लेकर बैरिकेडिंग की होगी व्यवस्था

महापर्व छठ को लेकर बैरिकेडिंग की होगी व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:47 PM
an image

मुरलीगंज

दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि काली पूजा एवं आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी की जा रही है. उन्होंने काली पूजा व छठ को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को कहा कि अगर किसी जगह मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उनको अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है. वहीं शांतिपूर्ण दीपावली एवं छठ पूजा संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मानएं. साथ ही विधि व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन की पूर्ण मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहें. अगर कहीं कोई अप्रिय बात हो तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दें, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीजे लगाने पर आयोजन समिति के साथ डीजे संचालक पर भी कार्रवाई की जायेगी. सीओ किसलय कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. अफवाह फैलाने वालों को प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी. लोक आस्था का महान पर्व छठ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों नदी किनारे घाटों, तालाबों में छठ पर्व मनाया जायेगा. नदी में छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की भी तैनाती की जायेगी. मौके पर एस आई बबलू कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, उप मुख्य पार्षद श्याम आनंद, दयानंद शर्मा, रईस, दिनेश मिश्र, कालेंद्र यादव, उदय चौधरी, रामकृष्ण मंडल, प्रशांत यादव, गजेंद्र पासवान, संजय सुमन, आभाष यादव, दिलीप खान, सुशील यादव, राजीव जयसवाल, राजकुमार यादव, जब्बार, मनोज भगत, निर्मल पासवान, विनोद कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version