प्रतिनिधि,
पुरैनी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कमल राणा साइंस कॉलेज सपरदह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य अनुप्रिया राज ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने मतदाताओं को जागरूक करने व प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि आपका वोट आपके हक, न्याय व अधिकार के लिए सबसे अहम संवैधानिक औजार है. इसका उपयोग अवश्य करें, सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र के जागरूक नागरिक बनें.वही महाविद्यालय में इस वर्ष का थीम नथिंग लाइक वोटिंग, वोट फॉर श्योर रहा. इसके अंतर्गत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया. इसके पूर्व महाविद्यालय के संस्थापक प्रशांत कुमार ने बीडीओ का पाग, अंगवस्त्र और बुके से सम्मान किया. मौके पर राकेश रंजन , मो फराहिम आलम, विकास कुमार, नवीन कुमार मेहता, दिलखुश कुमार, आकाश कुमार, मो हसीब, बीएलओ पंकज कुमार, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार यादव , आयुष केडिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है