इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बनाया अनोखा रेडिएटर सोलर वाटर हीटर

बनाया अनोखा रेडिएटर सोलर वाटर हीटर

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:04 PM

सिंहेश्वर सिंहेश्वर स्थित बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्रों ने एक अनोखा सोलर वाटर हीटर बनाया है. जो बिना बिजली का उपयोग किये पानी को गर्म करने में सक्षम है. जन संपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने बताया कि इस परियोजना को विभांषु कुमार, हिमांशु, राजेश और सुभाष कुमार ने असिस्टेंट प्रो मैकेनिकल इंजीनियरिंग बबलू दास के गाइडेंस में बनाया है. इस सोलर वाटर हीटर में एक पुराने रेडिएटर का उपयोग किया गया है. जो सूरज से आने वाली उष्मा रेडिएशन के द्वारा गर्म होता है. यह गर्मी रेडिएटर के पाइप में ठंडे पानी को गर्म करने के लिए उपयोग की जाती है. जो फिर स्टोरेज टैंक में जमा हो जाता है. इस परियोजना को सुपौल इंजिनियरिंग कॉलेज के एक्सटर्नल मोहर पाठक, विभागाध्यक्ष अजय गिरी, बबलू दास, फिरोज अख्तर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. जिन्होंने इसे काफी सराहा. यह परियोजना सौर ऊर्जा का उपयोग करके पानी को गर्म करने के लिए एक नवीन और प्रभावी तरीका प्रस्तुत करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version