मधेपुरा क्रिकेट क्लब ने धुरगांव क्रिकेट क्लब को हराया

मधेपुरा क्रिकेट क्लब ने धुरगांव क्रिकेट क्लब को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:51 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा मंगलवार को 20वां लीग मैच मधेपुरा क्रिकेट क्लब और धुरगांव क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया, जिसमें मधेपुरा क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मधेपुरा क्रिकेट क्लब की टीम ने 25 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये. मधेपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषि ने 51, रोहित ने 50 और ऋषभ ने 26 रन बनाये. धुरगाव क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस ने पांच और विनायक ने दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी धुरगांव क्रिकेट क्लब की टीम ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रन ही बना पायी. धुरगांव क्रिकेट क्लब की ओर से गौतम ने 23, अश्विनी ने दस और अनुराग ने 14 रन बनाय. मधेपुरा क्रिकेट क्लब के वैभव ने चार, यश ने दो और विश्वनाथ ने तीन विकेट लिए. इस तरह से मधेपुरा क्रिकेट क्लब की टीम ने 127 रन से इस मैच को जीता. निर्णायक की भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता व स्कोर के रूप में विश्वनाथ थे. सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि बुधवार का मैच मधेपुरा क्रिकेट क्लब बनाम नेहालपट्टी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप, पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन, पूर्व सचिव अमित कुमार आनद, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version