22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा ने 47 व अरवल ने प्राप्त किये 34 अंक

मधेपुरा ने 47 व अरवल ने प्राप्त किया 34 अंक

प्रतिनिधि, मधेपुरा राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन की परिणाम की जानकारी देते हुए रोफरी बोर्ड के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि सुबह के सत्र में पहले मैच में पटना ने 71 अंक व बांका ने 26 अंक प्राप्त किया. दूसरे मैच में दरभंगा ने 73 अंक व सीतामढ़ी ने 39 अंक प्राप्त किया. तीसरे मैच में नवादा ने 58 अंक व सहरसा ने 24 अंक प्राप्त किया. चौथे मैच में पूर्वी चंपारण ने 55 अंक व खगड़िया ने 26 अंक प्राप्त किया. पांचवें मैच में भागलपुर ने 57 अंक व जहानाबाद ने 27 अंक प्राप्त किया. छठे मैच में बेगुसराय ने 57 अंक व कटिहार ने 46 अंक प्राप्त किया. सातवें मैच में सुपौल ने 60 अंक व शिवहर ने 36 अंक प्राप्त किया. आठवें मैच में सारण ने 56 अंक व शेखपुरा ने 29 अंक प्राप्त किया. नौवें मैच में केमूर ने 39 अंक व पूर्णिया ने 09 अंक प्राप्त किया. 10वें मैच में नवादा ने 53 अंक व गोपालगंज ने 43 अंक प्राप्त किया. 11वें मैच में मधेपुरा ने 47 अंक व अरवल ने 34 अंक प्राप्त किया. 12वें मैच में बेगुसराय ने 41 अंक व समस्तीपुर ने 37 अंक प्राप्त किया. 13वें मैच में सुपौल ने 47 अंक व पश्चिम चंपारण ने 28 अंक प्राप्त किया. अधिक वजन के कारण कई जिले प्रतियोगिता से हुए निष्कासित संयोजक ने बताया कि शनिवार को फ्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता में मुंगेर, लखीसराय, भोजपुर, जमुई व नालंदा के टीम को अधिक वजन के कारण प्रतियोगिता से निष्कासित किया गया. मैच को संपन्न कराने में जयशंकर चौधरी बक्सर, प्रकाश कुमार खगरिया, अविनाश कुमार नंदा पटना, रोशन कुमार मधेपुरा, आदित्य कुमार अमर बेगूसराय, दीपक कुमार सिंह सारण, गोपाल कुमार सिंह जहानाबाद, सुनील कुमार शर्मा कटिहार, गुलशन कुमार मधेपुरा, सौरभ कुमार मधेपुरा, मुरली कुमार सहरसा, नीतिश पाठक नालंदा, सोनू कुमार सिंह मुंगेर, सुगंध कुमार मधेपुरा, गुलशन कुमार बेगूसराय, किशोर कुमार सुपौल, प्रिंस कुमार गया सहयोग प्रदान कर रहे हैं. प्रतिभागियों व टीम प्रबंधकों को किया गया सम्मानित उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता ने कहा कि खेल का आयोजन बेहतरीन तरीके से जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा बिहार की विभिन्न जिले से आये हुये प्रतिभागियों व टीम प्रबंधकों को प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया जा रहा है. मौके कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, टेबल टेनिस के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सुमित आनंद, सचिव रौशन कुमार, खो-खो सचिव बाल कृष्ण कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक विमल कुमार भारती, अमरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, कैलाश कुमार कौशल, अनिल कुमार, प्रेम कुमार, प्रिया रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, निशु कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, कार्यपालक सहायक मोनू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें