13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वुशू में मधेपुरा को मिला गोल्ड पदक, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

वुशू में मधेपुरा को मिला गोल्ड पदक, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

प्रतिनिधि, मधेपुरा

अररिया में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित बिहार राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता अंडर-17 व अंडर-19 ग्रुप बालक वर्ग में मधेपुरा दार्जलिंग पब्लिक स्कूल के दीप राज आनंद को गोल्ड मेडल मिला, जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए किया गया, जो 22 से 26 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में आयोजित होगा. वहीं ब्राउंज मेडल मधेपुरा के ही राजा बाबू कुमार को मिला. इस प्रतियोगिता में सात प्रतिभागियों ने मधेपुरा से भाग लिया था, जिसमें दो प्रतिभागियों ने मैडल प्राप्त किया. इन दोनों मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को मधेपुरा वुशु संघ कार्यालय में वुशु संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, सचिव विवेक कुमार, शारीरिक शिक्षक गुलशन कुमार, आनंद कुमार व कोषाध्यक्ष सुधांशु कुमार ने मैडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया. मौके पर वुशु संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता राहुल यादव व सचिव विवेक कुमार ने कहा कि वुशू का यह पदक मधेपुरा के बच्चों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि अब खेल के माध्यम से बच्चे अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा वुशु के 22 खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं में नौकरी प्रदान किया गया है. मौके पर शारीरिक शिक्षक गुलशन कुमार, आनंद कुमार व कोषाध्यक्ष सुधांशु कुमार ने कहा कि अब खेल बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य दोनों के लिए जरूरी हो चुका है. उन्होंने कहा कि वुशु स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक खेल है. मौके पर वुशू के खिलाड़ियों में धान्या देवशी, स्वाती रंजन, प्रिया, ब्यूटी, डालि, संजनी, नीतीश, अमनदीप, सुभाष, मिथुन, यश, रवि, साकिब आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें