Bihar News: मधेपुरा में स्कूल बस से उतारकर बच्चे का किया अपहरण, मासूम को उठाकर ले गए किडनैपर

Bihar News: मधेपुरा में एक स्कूल बस के अंदर से बच्चे का अपहरण कर लिया गया. अपराधियों ने बस को रूकवाया और छात्र को उठाकर अपने साथ लेकर चले गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 29, 2024 11:36 AM
an image

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले से एक स्कूली छात्र को अगवा किए जाने की खबर से सनसनी फैली है. पुरैनी थाना क्षेत्र के कडामा चौक के पास हथियार का भय दिखाकर एक स्कूली छात्र का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इसकी जानकारी मिलने पर तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरण मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों ने स्कूल बस में घुसकर बच्चे को अगवा किया है.

घात लगाए अपराधियों ने स्कूल बस को बनाया टारगेट

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत के दर्जनों बच्चे पढ़ने के लिए रोजाना आलमनगर के कृष्णा बोर्डिंग स्कूल जाते थे. मंगलवार की सुबह भी कृष्णा बोर्डिंग स्कूल की बस बच्चों को लेकर फुलौत से रवाना हुई थी. लेकिन रास्ते में ही कडामा चौक से करीब 200 मीटर पहले घात लगाए अपराधियों ने इस बस को टारगेट बना लिया और बस को रूकवा दिया.

बस रूकवाकर बच्चे को कर लिया अगवा

बताया गया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी वहां मौजूद थे. जिन्होंने हथियार का भय दिखाकर बस को रुकवा दिया. इसके बाद दो अपराधी मोटरसाइकिल से उतरे और बस में मौजूद एक बच्चे को किडनैप कर लिया. बच्चे को लेकर अपराधी वहां से फरार हो गए. किडनैप किए गए बच्चे की पहचान फुलौत वार्ड नंबर 6 निवासी राकेश साह का पुत्र और मन्नी साह का पोता 8 वर्षीय मयंक कुमार के रूप में की गई है.

किडनैपरों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों और बस में मौजूद बच्चों के अभिभावकों को पहुंची, सभी तुरंत ही घटनास्थल पर जुट गए. इसके बाद उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया. पुरैनी थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण, आलमनगर के थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार, फुलौत के थाना अध्यक्ष शिशुपाल रविदास अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

(पुरैनी से अभिषेक आचार्य की रिपोर्ट)

Exit mobile version