16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मधेपुरा में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने लाश को दूर ले जाकर फेंका

Bihar News: मधेपुरा में एक दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने करीब 1 किलोमीटर दूर ले जाकर लाश को फेंक दिया था. जानिए क्या है पूरी घटना...

Bihar News: मधेपुरा के पुरैनी अंतर्गत कड़ामा में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. दवाई की अपनी दुकान बंद करके वापस जाने के क्रम में अपराधियों ने उसे निशाना बनाया और उसकी लाश बरामद की गयी. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने अहले सुबह फायरिंग की आवाज सुनाई देने की बात भी कही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दुकान बंद करके आ रहे कारोबारी की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, आलमनगर थाना क्षेत्र के चकरामी बासा निवासी मोहम्मद सबुल उर्फ मोहम्मद नशबुल की हत्या की गयी है. जो लगभग पिछले 6 महीने से पुरैनी मुख्यालय के डुमरैल चौक पर एक दवाई की दुकान चलाते थे. प्रत्येक दिन की तरह वह मंगलवार को भी अपनी दुकान बंद करके वापस अपने घर जा रहा था. लेकिन वह देर रात तक जब अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को काफी चिंता हुई. उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया. इसी क्रम में पुलिस के माध्यम से सूचना दी गई की मोहम्मद सबुल की लाश कडामा के मराठी से बरामद की गई है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

ALSO READ: राहुल-प्रियंका के संभल दौरे पर गिरिराज सिंह ने किया कटाक्ष, बॉर्डर पर रोके जाने पर RJD ने जानिए क्या कहा…

जहां लाश मिली, वहां से काफी दूर मिला खून और हेलमेट

घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष राघव शरण सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद उसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास अपराधियों के द्वारा किया गया. क्योंकि जहां से उक्त युवक की लाश बरामद हुई है वहां से लगभग 1 किलोमीटर दूर कुरसंडी कडामा नहर के बीच में काफी सारा खून और मृतक का हेलमेट पुलिस को बरामद हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में लगभग 4:00 बजे के आसपास दो राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी.

बोले उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ…

बहरहाल उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की गहनता के साथ तहकीकात कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा, जो भी आरोपी हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ग्रामीणों की मांग पर पुलिस कैंप बनाने का मिला आश्वासन

पुरैनी कडामा सड़क पर और एन एच 106 पर लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों में काफी ज्यादा आक्रोश है. लगातार वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर व मौखिक रूप से कडामा में पुलिस कैंप लगाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे. इस हत्या की घटना के बाद उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने ग्रामीणों की मांग पर अमल करते हुए अस्थाई रूप से कडामा कॉलेज में एक पुलिस कैंप बनाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें