9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर थाना की खिड़की तोड़ चार अपराधी फरार, बाहर पहरा देती रही पुलिस

मधेपुरा सदर थाना से चार बाइक लुटेरे हाजत की खिड़की तोड़कर शनिवार की देर शाम फरार हो गये. सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बता भागने वाले शातिरों में सदर प्रखंड के बालमगढ़िया निवासी सुरेश यादव का पुत्र चंद्र कुमार, घैलाढ़ प्रखंड के पिपराही निवासी सुमरथ यादव का पुत्र रौशन कुमार, जयपालपट्टी निवासी ललन यादव का पुत्र राजू कुमार व भर्राही निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र मनीष कुमार शामिल है.

मधेपुरा सदर थाना से चार बाइक लुटेरे हाजत की खिड़की तोड़कर शनिवार की देर शाम फरार हो गये. सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बता भागने वाले शातिरों में सदर प्रखंड के बालमगढ़िया निवासी सुरेश यादव का पुत्र चंद्र कुमार, घैलाढ़ प्रखंड के पिपराही निवासी सुमरथ यादव का पुत्र रौशन कुमार, जयपालपट्टी निवासी ललन यादव का पुत्र राजू कुमार व भर्राही निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र मनीष कुमार शामिल है.

इधर, अपराधियों के फरार होने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी करने का आदेश दिया है. आदेश के बाद पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को ही मिठाई शिविर प्रभारी अमित कुमार ने अलग-अलग छापेमारी कर चार बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार चारों अपराधियों से पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश से सदर थाना के हाजत में रखा गया था. देर शाम अपराधियों से पूछताछ की जानी थी. पूछताछ के लिए हाजत के ऊपर वाले कमरे में रखा गया और बाहर तीन सिपाहियों को तैनात कर दिया गया.

बाहर तैनात सिपाहियों में विवेक यादव, मनजीत पासवान व बलवीर शामिल थे. इसी बीच चारों अपराधी कमरे की खिचड़ी तोड़कर फरार हो गये. चोरों ने बड़ी आसानी से एक खिड़की का एक छड़ तोड़ कर पाइप के सहारे नीचे उतर गया, जब तक पुलिस को पता चलता सभी चोर भाग चुका था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें