12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा के किशोर की दिल्ली में हत्या, गांव में सन्नाटा

मधेपुरा के किशोर की दिल्ली में हत्या, गांव में सन्नाटा

प्रतिनिधि, कुमारखंड

कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पंचायत के किशोर की दिल्ली में संदिग्ध हालत में शव मिल, जिससे गांव में मातम है. जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी सुरेश यादव दिल्ली स्थित नाथोपुरा काजी विहार बी ब्लॉक 7 व 6 के बीच परिवार के साथ रहकर अलीपुर में वाशिंग सेंटर चलाते हैं. शनिवार की रात दुकान बंद कर घर आ गये. इसी दौरान दो युवकों उनके 16 वर्षीय पुत्र विजय कुमार यादव को घर से बुलाकर ले गया. रविवार को अलीपुर पुलिस ने सूचना दी कि आपके लड़के का शव नाले में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन अलीपुर थाने पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अलीपुर पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया. केस दर्ज करने से इंकार करने पर घटना की जानकारी पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को दी. जानकारी मिलते ही सांसद अलीपुर थानाध्यक्ष से फोन पर जानकारी देते हुए केस दर्ज करने को कहा . सांसद से बातचीत के बाद अलीपुर पुलिस ने केस दर्ज किया. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है. इधर मृतक किशोर के चाचा सुबोध यादव ने बताया कि मेरे भाई परिवार के साथ दिल्ली में रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें