– नोट – दोनों तसवीर के साथ खबर लगाएं – मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा के तीन होनहार दिवंगत क्रिकेटर सीजन, मिथिलेश एवं सुग्गू की याद में एसएमएस मेमोरियल 100 बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मधेपुरा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित की गई. रविवार को फाइनल मुकाबले में मिन्हा सहरसा बनाम स्टेडियम सीनियर क्रिकेट क्लब मधेपुरा के बीच खेला गया. इस दौरान मिन्हा सहरसा की टीम को पांच विकेट से पराजित कर स्टेडियम सीनियर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. खेल के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. जिसमें मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ रामकृष्ण यादव, बीएनएमयू पूर्व कोच, भानु प्रताप, मधेपुरा क्रिकेट क्लब अध्यक्ष, प्रिंस गौतम समाजसेवी, आरआर ग्रीनफील्ड के निदेशक राजेश कुमार राजू, मधेपुरा स्पॉट्स के संचालक दिनेशचंद्र यादव, गणेश शंकर विद्यार्थी, आंतरिक्ष 11 टीम के निदेशक सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दिवंगत खिलाड़ी सीजन,मिथिलेश और सुग्गु के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिले के क्रिकेट में उनके योगदान को याद किया. इसके बाद अतिथियों ने उपविजेता मिन्हा सहरसा की टीम को ट्राफी एवं 11 हजार नगद राशि प्रदान की गयी. इसके बाद मौके पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता स्टेडियम सीनियर क्रिकेट क्लब मधेपुरा के खिलाड़ियों को विजेता ट्राफी एवं 21 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों की बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी. आज के टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ एवं रोनिस के द्वारा निभायी गयी, तो वहीं इस टूर्नामेंट का आंखों देखा हाल जिले के मशहूर चर्चित कॉमेंटेटर अजीत कुमार के द्वारा सुनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है