गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर झिझिया प्रस्तुत करेगी मधेपुरा की बेटी प्रज्ञा
राजपथ पर झिझिया प्रस्तुत करेगी मधेपुरा की बेटी प्रज्ञा
प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत टपुआ टोला वार्ड नंबर 12 निवासी प्रज्ञा भारती का चयन झिझिया नृत्य के लिए भारतीय संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा किये जाने पर चौसा प्रखंडवासियों में खुशी है. प्रज्ञा के पिता राजेंद्र मंडल ने बताया कि प्रज्ञा पिछले वर्षों से लोक नृत्य झिझिया की तैयारी कर रही थी. इस बार भारतीय संगीत नाटक अकादमी द्वारा इनका चयन किया गया है. वह अपने गुरु मनोज कुमार पंडित के निर्देशन में भागलपुर जिले के 15 बालिकाओं के साथ नई दिल्ली रवाना हो चुकी है, जहां 20 दिनों तक भारतीय संगीत नाटक अकादमी में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगी. इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में बिहार की ओर से सामूहिक झिझिया नृत्य करेगी. वह 67वीं जूनियर बैडमिंटन बालिका चैम्पियनशिप में बिहार की कांस्य पदक विजेता रह चुकी है. प्रज्ञा को लगातार मिल रही सफलता से ग्रामवासी फुले नहीं समा रहे हैं. प्रज्ञा की सफलता पर मुखिया सुलेखा देवी, मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल, भाजपा नेता सुबोध कुमार सुमन, जिला पार्षद रीता देवी, पूर्व मुखिया अभिनंदन मंडल,शिक्षक संघ मधेपुरा के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान, मो शाहनवाज, शीला कुमारी, संजय कुमार, जय प्रकाश मंडल, डा श्यामल मंडल, वीरेन्द्र मंडल, इंदु कुमारी, निरंजन सिंह, मीना कुमारी, रविन्द्र जाय सवाल, पैक्स अध्यक्ष सुशांत प्रियदर्शी आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है