प्रतिनिधि, शंकरपुर
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेहरारी पंचायत के गोरराहा गांव में छठ पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान दो दिवसीय दंगल का भी आयोजन किया. दंगल में यूपी, एमपी, बिहार सहित कई अन्य राज्य के पहलवानों ने दंगल में भाग लिया. दंगल का शुभारंभ पूर्व प्रमुख ई-कौशल यादव जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने किया गया. दंगल में मुगलसराय के आशीष व गोरखपुर के सन्नी बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आशीष ने सन्नी को पटखनी दी. वही बक्सर के सूरज ने चंदौली के आशीष को पराजित किया. यूपी के मोहन ने मध्य प्रदेश के हीरा को पराजित किया. बनारस के राजन ने कानपुर के प्रियांशु को पराजित किया. बक्सर के बाबा रामू दास ने यूपी के जितेंद्र को पराजित किया. गोरखपुर के सन्नी व कानपुर के प्रियांशु का कुश्ती बराबर रहा. बक्सर के सूरज ने कानपुर के कल्लू को पराजित किया.
सन्नी गोरखपुर ने शमशेर को पराजित किया. मधेपुरा के सोनू ने चंदौली के आशीष को पटखनी दी. मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ,विनोद कुमार, हरिदेव यादव,अजीत कुमार,प्रिंस कुमार,अवरेंद्र कुमार,ब्रजेश कुमार,मनोज यादव,सचेंद्र यादव,गौतम कुमार,गणेश कुमार,भीम महतो,मनोज महतो,प्रभाष यादव,सुधीर यादव,जयनारायण मेहता,महंत महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है