12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9वीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप की मुख्य परीक्षा संपन्न

मधुबनी रविकांत भारती ने परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया

प्रथम स्थान पाने वाले को 1000, द्वितीय को 750 व तृतीय स्थान पाने वाले को मिलेगा 500 रुपये- मधेपुरा राज मैनेजमेंट द्वारा नौंवीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप की मुख्य परीक्षा 17 नवंबर 2024 को टीपी कॉलेज में संपन्न हुई. जानकारी देते आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित हुई थी, जिसमें विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के पहली से दसवीं कक्षा तक के 1487 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इस परीक्षा में सभी कक्षा से टॉप 20 छात्रों का चयन किया गया था. चयनित 214 छात्र-छात्राओं में 189 उपस्थित एवं 25 छात्र मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा के बाद सभी दस कोटियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 1000, 750 एवं 500 नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं ऑल ओवर चैंपियन को 7500 रुपये नकद पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ कैलाश प्रसाद यादव एवं मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मधुबनी रविकांत भारती ने परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया. मुख्य परीक्षा के सफल आयोजन में राज एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट मधेपुरा की प्रशिक्षक सोनी राज, डॉ निशिकांत भारती, अंशु, विजय कुमार, रवि, इमरान, फैयाज, दिग्विजय, इंदु कुमारी, अंशु कुमार, शिवाय राज का अहम योगदान रहा. मूल्यांकन के बाद समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें