रामनारायण हत्याकांड मामले में मुख्य शूटर गिरफ्तार

रामनारायण हत्याकांड मामले में मुख्य शूटर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:27 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा पुलिस ने चर्चित रामनारायण शाह उर्फ डोमी साह हत्याकांड के मामले में संलिप्त मुख्य शूटर को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बीते 14 नवंबर को सिंघेश्वर थाना अंतर्गत डोमी साह को जजहट सबैला चौक के पास रामनारायण शाह उर्फ डोमी साह को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था, जबकि डीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. मृतक के पुत्र द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 16 नवंबर को नामजद अभियुक्त शंभु साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में 23 नवंबर को कांड में संलिप्त मुख्य शूटर शंकरपुर थाना क्षेत्र के निशिहरपुर निवासी निकेश कुमार को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कट्टा व खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी को 70 हजार रुपये में डोमी साह को मारने की सुपारी मिली थी. गिरफ्तार अपराधी निकेश कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version