स्कूलों की अतिक्रमित जमीन को कराये अतिक्रमणमुक्त
स्कूलों की अतिक्रमित जमीन को कराये अतिक्रमणमुक्त
मधेपुरा. जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की, जिसमें जिले के चिन्हित विद्यालयों में स्थापित किये जा रहे आइसीटी लैब के भौतिक सत्यापन करने के लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया. आगामी बैठक में सभी वार्डेन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए व सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों में बायोमेट्रिक्स मशीन के माध्यम से उपस्थिति बनाने के लिए सभी बीईओ को निर्देश दिया. वहीं जिले के सभी विद्यालयों के शौचालय में नल का पानी, बेसीन की सुविधा एक माह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. कक्षावार नामांकन का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्कूल की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराकर बाउंड्री का कार्य प्रारंभ कराने एवं सभी विद्यालयों के चाहर दिवारी एवं मुख्य भवन पर रोशनी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सभी संबंधितों को निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है