प्रतिनिधि, मधेपुरा
जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय-सह-समीक्षा बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण विकास, कल्याण, खेल, राजस्व व भूमि सुधार, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य, जीविका, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर व आवास, उद्योग, पशु व मत्स्य संसाधन, पर्यटन से संबंधित आगामी वर्ष के लक्ष्य, उनकी प्राथमिकताओं व कार्य योजना पर चर्चा हुई. डीएम ने सभी विभागों के कार्यालय प्रधानों को पूर्व से क्रियान्वित योजनाओं के अतिरिक्त जिले के विकास के लिए विशिष्ट कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को निर्देश दिया गया कि अगले सप्ताह से महिला संवाद के लिए रोस्टर बनाकर कार्यक्रम कराना शुरू करें.
सिंहेश्वर के विकास को प्रस्ताव विभाग को भेजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है