9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोस्टर बना अगले सप्ताह से शुरू करें महिला संवाद कार्यक्रम: डीएम

रोस्टर बना अगले सप्ताह से शुरू करें महिला संवाद कार्यक्रम: डीएम

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय-सह-समीक्षा बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण विकास, कल्याण, खेल, राजस्व व भूमि सुधार, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य, जीविका, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर व आवास, उद्योग, पशु व मत्स्य संसाधन, पर्यटन से संबंधित आगामी वर्ष के लक्ष्य, उनकी प्राथमिकताओं व कार्य योजना पर चर्चा हुई. डीएम ने सभी विभागों के कार्यालय प्रधानों को पूर्व से क्रियान्वित योजनाओं के अतिरिक्त जिले के विकास के लिए विशिष्ट कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को निर्देश दिया गया कि अगले सप्ताह से महिला संवाद के लिए रोस्टर बनाकर कार्यक्रम कराना शुरू करें.

सिंहेश्वर के विकास को प्रस्ताव विभाग को भेजा

इस क्रम में पर्यटन विभाग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सिंहेश्वर स्थान मंदिर के चौमुखी नवीकरण के लिए मंदिर किनारे पर मान्य धार का जीर्णोद्धार कार्य, मंदिर के चारों तरफ पक्की सड़क मंदिर परिसर में लाइट एंड साउंड व वेद विद्यालय कक्षा एक से दस तक निर्माण के लिए प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा जा रहा है. कल्याण विभाग से जिले के सभी ऐसे महादलित, दलित टोलों को चिह्नित करने का आदेश दिया गया, जहां सर्वांगीण विकास नहीं हुआ है. उद्योग विभाग को जिले में उद्योग लगाने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. नगर विकास व आवास विभाग को नगरों के सौंदर्यीकरण व चौमुखी विकास के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया. ग्रामीण कार्य विभाग को सभी छूटी सड़क को चिह्नित करने व निर्माणाधीन सभी पुलों का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें