मानक के अनुरूप करें दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण

मानक के अनुरूप करें दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:33 PM

प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलौत के दुर्गा मंदिर में बने पंडाल का रविवार को अग्निशमन के अधिकारी शंकर कुमार यादव ने जायजा लिया. शंकर ने न्यास समिति के सचिव राणा रामबहादुर सिंह व सदस्यों को पंडाल के लिए अग्नि सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पंडाल निर्माण हमेशा मानक के अनुरूप भी बनाये. फायर रिटायरडेंट सॉल्यूशन में उपचारित किया हुआ सूती कपड़े का पंडाल बनाया जाय, अग्नि निरोधक बल जैसे अमोनियम सल्फेट चार भाग, अमोनियम कार्बोनेट दो भाग बोरेक्स एक भाग बोरिक एसिड एक भाग एलम दो भाग, पानी 35 भाग सामग्री की भाग का अनुपात होना चाहिए. वहीं पर शंकर ने कहा पंडाल में प्रत्येक एक सौ वर्ग मीटर स्थान पर अग्निशमन यंत्र होना चाहिये. उन्होंने अग्नि से बचाव को लेकर उपाय बताएं. अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में अगर किसी भी तरह की आग से घटना होती है तो को लेकर घटनाएं देखी जायेगी तो फौरन कॉल करें. मौके पर अग्निशमन वाहन पहुँच कर घटना को कंट्रोल करेंगे. वहीं मौके पर अनुमंडल अग्निशामालय प्रभारी गौतम कुमार अग्निक शंकर कुमार दास, अग्निक चालक धनजंय कुमार, अग्निक कविता कुमारी मेला अध्यक्ष रामदेव मेहता, अखिलेश यादव, सोनू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version