25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों के लिए माले चलायेगी राहत कोष संग्रह अभियान

बाढ़ पीड़ितों के लिए माले चलायेगी राहत कोष संग्रह अभियान

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भाकपा-माले की मधेपुरा, सहरसा व सुपौल इकाई की जोनल बैठक सुखासन स्थित माले नेता माधव के आवास पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सुपौल जिला सचिव जयनारायण यादव ने की. बैठक के पर्यवेक्षक कोसी मिथिलांचल प्रभारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि माले हक दो वादा निभाओ अभियान के द्वारा बिहार सरकार के जुमलेबाजी का पर्दाफाश करते हुए जनाधिकारों की मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. कोसी जोन में माले के नेतृत्व में हजारों गरीबों व भूमिहीन परिवारों ने आय प्रमाण पत्र बनवाया है. अभियान के जरिये सरकार के द्वारा गरीबों को दो लाख रुपये सहयोग राशि देने, भूमिहीनों को जमीन देने तथा भवन निर्माण के वादे पूरे करने के लिए प्रखंड कार्यालय के समक्ष लगातार प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इसके अलावा स्मार्ट मीटर के नाम पर जिस तरह आम जनता को लूटा जा रहा है, उसके खिलाफ हम व्यापक जन गोलबंदी करने की ओर अग्रसर हैं. जल्द ही स्मार्ट मीटर के विरोध में राज्यभर में माले प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि पांच से आठ अक्तूबर तक बाढ़ पीड़ितों के लिए माले राहत कोष संग्रह अभियान चलायेगी. इस क्षेत्र में बाढ़ संयोग नहीं, नियति है. सरकार की उपेक्षा शर्मनाक है. माले के मधेपुरा, सुपौल व सहरसा इकाई के नेता रामचंद्र दास, जयनारायण यादव व विक्की राम ने कहा कि हक दो वादा निभाओ अभियान जनता के अधिकारों की लड़ाई है. अब सरकार झूठ वादे कर बच नहीं सकती है. जिन मुद्दों व वादों पर आपने वोट लिया है, वो काम करना होगा. हालांकि सच्चाई यह है कि सरकारी अमले जनता के साथ असहयोगात्मक रवैया अपना रहे हैं. यह बिहार सरकार के चाल, चरित्र व चेहरे को समझने के लिए पर्याप्त है. बिहार सरकार के मनमानी कॉरपोरेटपरस्त व सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए माले प्रतिबद्ध है. मौके पर पावेल कुमार, कृष्णा कुमार, कुंदन यादव, उर्मिला देवी , मीना देवी, माहिया देवी, ललिता देवी, बेचन कुमार, संतोष कुमार, अच्छेलाल मेहता, शंभू शरण भारतीय, सीताराम रजक, राजीव कुमार, जितेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार, मंजू देवी, अनिल यादव, सागर कुमार शर्मा, चंदेश्वरी मंडल, समीर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें