आलमनगर. प्रखंड क्षेत्र की गंगापुर पंचायत अंतर्गत लूटना टोला में स्थानीय ग्रामीणों के सौजन्य से भक्ति भावना के साथ नौ दिवसीय रामकथा ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन भी महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में देखी गयी. वहीं रामकथा ज्ञान यज्ञ के आयोजित होने से उक्त गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में जहां महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के बीच काफी उमंग व उत्साह देखा जा रहा है. वहीं प्रवचन कर्ताओं के अमृतवाणी से भक्ति की सरिता बहने लगी है. वहीं यज्ञ में तीसरे दिन काफी संख्या में उपस्थित महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रवचनकर्ताओं के अमृत वाणी का आनंद उठाया. अपने प्रवचन के दौरान स्वामी हरिओम बाबा ने मनुष्य के अच्छे व बुरे प्रवृत्ति की सविस्तार वर्णन करते कहा कि मनुष्य को सदैव शाकाहारी जीवन जीना चाहिए. अन्यथा उसके पूरे जीवन के दौरान किए गए पूजा-पाठ, धर्म-कर्म, कथा श्रवण, दान-पुण्य सभी व्यर्थ हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य धन के पीछे भाग रहा है. धन के लालच में बुरे कार्य करने की ओर अग्रसर होता जा रहा है. जैसे सिकंदर ने भी पूरी दुनिया जीतकर भी खाली हाथ ही लौटा था. उसके साथ कुछ भी नहीं गया था. इसलिए मनुष्य को सदैव अच्छा कर्म करना चाहिए ताकि वे अगर पृथ्वीलोक को छोड़कर जाये तो लोग उसके अच्छे कर्मों को आजीवन याद रखें. प्रवचन के दौरान विभिन्न साधु संतों द्वारा गाए गए संगीतमय भक्ति भजन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. नौ दिवसीय रामकथा ज्ञान यज्ञ में कमिटी के सदस्य द्वारा यज्ञ स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, प्राथमिक उपचार,महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था सहित अस्थाई शौचालय एवं मूत्रालय की समुचित व्यवस्था की गई है. वहीं रामकथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन समिति सदस्य सोती पटेल, राजीव पटेल, आशीष पटेल, नंदेश्वरी पटेल, नीतीश पटेल, उपेंद्र पटेल , राजेश पटेल , सर्वेश पटेल सहित स्थानीय ग्रामीण एवं दर्जनों अन्य युवाओं की काफी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है