9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला को लेकर डीआरडीए निदेशक सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक ने की बैठक

श्रावणी मेला को लेकर डीआरडीए निदेशक सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक ने की बैठक

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

श्रावणी मेला के विधि व्यवस्था व तैयारी को लेकर डीआरडीए निदेशक सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक संतोष कुमार ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की, जिसमें श्रावणी माह से पूर्व कई कार्यों को करवाने का निर्णय लिया, जिसमें श्रावण व भादो माह में मंदिर प्रांगण, मंदिर परिसर, धर्मशाला परिसर, शिवगंगा पोखर व अन्य स्थलों पर पंडाल तथा पंडाल में समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं सभी पंडाल में पंखा लगवाने का कार्य करने का निर्णय लिया गया. वही बाबा मंदिर एवं अन्य मंदिरों का श्रावण व भादो माह में बिजली उपकरण से सजावट का कार्य किया जाना है. मंदिर परिसर में भव्य गेट व सेल्फी सेन्टर बनवाने का कार्य को करने का निर्णय लिया गया. बाबा सिंहेश्वर नाथ महादेव मंदिर शिखर पर झंडा लगवाने का कार्य के साथ मुख्य मुख्य स्थलों पर प्रचार- प्रसार के लिए फ्लेक्स बोर्ड लगवाने का काम करने निर्णय लिया गया. बाबा मंदिर गर्भ गृह में नये सिरे से उच्च कोटि का एसी व पंखा लगवाने का निर्णय लिया है. सिंहेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय व पेयजल की व्यवस्था रहेगी. बाबा मंदिर गर्भ गृह तथा मंदिर प्रांगण में प्रवेश एवं निकास द्वार तक डोर मेट लगवाया जायेगा. वही मंदिर में भीड़ को देखते हुए बाबा के गर्भगृह और मैया मंदिर में अर्घ्या लगाये जाने पर विचार किया गया. मंदिर के शादी रसीद और न्योछावर शुल्क सहित अन्य कार्य के लिए ऑनलाइन रसीद दिया जा सके. मौके पर डीएसपी मनोज मोहन, बीडीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ भवन निर्माण गोविंद कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा, न्यास सदस्य सियाराम यादव, विजय सिंह, मदन मोहन सिंह, संजीव ठाकुर, बबलू ऋषिदेव, लेखापाल राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें