महापर्व को लेकर चौसा में सजा रहा बाजार

महापर्व को लेकर चौसा में सजा रहा बाजार

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:10 PM

प्रतिनिधि, चौसा

महापर्व छठ को लेकर चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर कद्दू भात के साथ छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो गया. वहीं विभिन्न बाजारों में रौनक आना शुरू हो गया. फल फूलों की दुकान बाजार में भीड़ देखी जा रही है. मुख्यालय के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. वहीं कहीं जगह हो के छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा का कलाकार अंतिम रूप दिया जा रहा है. लोक आस्था,संस्कृति, सभ्यता की महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग पूजा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है चौसा, कलासन, बसेठा, लौआलगान, फुलौत, भटगामा, धनेशपुर, मोरसंडा, चिरौरी, पैना, चन्दा घोषाई,अरजपुर, खलीफा टोला, कृष्ण टोला, कृषि फार्म रामनगर केलाबारी सहित आदि जगहों पर लोग नदी,तालाब,खेत एवं घर के आंगन में छठ घाट को बनाने की प्रकिया में लोग जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version