21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन को लेकर बाजार में दिखी लोगों की भीड़, खूब बिके राखी, मिठाई व गिफ्ट

रक्षाबंधन को लेकर बाजार में दिखी लोगों की भीड़

मधेपुरा

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. जिला मुख्यालय के बाजारों में जगह-जगह रंग-बिरंगी राखियों सहित मिठाई, कपड़े एवं गिफ्ट की दुकानें सज गई हैं. बहनों ने भाइयों के लिए आकर्षक राखियों की खरीदारी कर ली है. बाजार में तरह-तरह की राखियां भी उपलब्ध है.

दिन भर बाजार में रही भीड़

सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा. हालांकि बाजार में कई दिन पहले से राखी की दुकानें सज गई है, लेकिन त्योहार नजदीक आते ही दुकानों की सजावट देखते ही बन रही है. रविवार को दिन भर बाजार में भीड़ रही. देर शाम तक खरीदारों पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा. शाम को चहल-पहल और बढ़ गई व देर शाम तक राखी के खरीदारी का सिलसिला चलता रहा.

पांच से लेकर पांच सौ तक राखी बाजार में उपलब्ध

बाजार में बहनें अपने-अपने पसंद की राखियां खरीद रही है. कोई सादे धागे वाली राखी पसंद कर रही थी तो कोई कुंदन, नग व रेशमी धागे से तैयार राखी पसंद कर रही थी. सादे धागे वाली राखियां भी खूब बिकी. बाजार में पांच रुपये लेकर पांच सौ रुपये तक की राखियां उपलब्ध है. हालांकि नग वाली, अलग-अलग रंगों वाली, रेशमी धागों की राखियों की भी काफी खरीदारी हुई.

बच्चों में विभिन्न आवाजों वाली राखी का क्रेज

बच्चों के लिए भी बाजार में तरह-तरह की राखियां है. इसमें म्यूजिकल समेत मिक्की माउस, छोटा भीम का क्रेज अधिक चल रहा है. साथ ही बाजार में चांदी की राखियों की भी मांग दिखी. बाजार में चार सौ रुपये से लेकर दो हाजर रुपये की चांदी की राखी उपलब्ध है. साथ ही लोगों के डिमांड के अनुसार भी राखी बनाई गई है.

ऑनलाइन हो चुकी है राखियों की खरीदारी

ऑनलाइन हो चुकी मार्केटिग के दौर में राखी की भी खरीदारी इसी तरह की जा रही है. दूर-दराज में रहने वाली युवतियां व महिलायें अपने भाइयों के लिए ऑनलाइन राखी एवं साथ में गिफ्ट खरीदकर भेज चुकी है.

बाजार में सज गई है मिठाइयों की दुकान

रक्षा बंधन के दिन मिठाइयों की भी मांग बढ़ जाती है. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में मिठाइयों की दुकान सज गई है. पारंपरिक मिठाइयों की मांग के साथ ही बंगाली मिठाइयों की भी मांग रहती है. अनुमान के मुताबिक मात्र रक्षा बंधन पर शहर में 10-15 लाख रुपये से अधिक की मिठाइयों के कारोबार की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें