21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला, पति गिरफ्तार

विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला, पति गिरफ्तार

चार वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह, गांव में था अवैध संबंध प्रतिनिधि, सिंहेश्वर ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव में एक विवाहिता की पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कमलपुर वार्ड नंबर पांच निवासी बीरोही शर्मा के पुत्र शंकर शर्मा ने चार वर्ष पूर्व दिल्ली के लड़की को भगा कर प्रेम विवाह किया था. तब से कमलपुर में ही रह रहे थे. मृतक महिला के पति बाहर कमाने के लिए चले गए थे. मृतक महिला को चिकनोटवा गांव के एक लड़का से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसमें एक माह पूर्व अवैध संबंध के दौरान परिजनों द्वारा पकड़ा गया था. जिसकी सूचना मृतक के पति को दिया गया. सूचना मिलते ही दो रोज पूर्व मृतक के पति शंकर शर्मा बाहर से घर पहुंचे. घर पहुंचते ही सारी बात की जानकारी लेते हुए पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान पत्नी बेहोश हो गई. जिसे इलाज के लिए घैलाढ पीएचसी लाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में घैलाढ़ ओपी को सूचना मिली सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक के पति शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें