दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू, 13 व 15 को वितरित होगी सामग्री
दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू, 13 व 15 को वितरित होगी सामग्री
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-06T12-30-09-1024x941.jpeg)
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित हो रहे छठे दीक्षांत समारोह की तैयार जारी है. गुरुवार को दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मिलने वाली अंगवस्त्रम, मालवीय पगड़ी, आमंत्रण पत्र, इंट्री पास, गाड़ी पास व लंच कूपन के लिए अलग-अलग सत्र व विभाग के लिए अलग-अलग तिथि जारी की गयी है. इस बाबत बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय द्वारा पत्र जारी किया है. कुलसचिव ने बताया कि 13 व 15 फरवरी को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित प्रेक्षागृह में सामग्रियां वितरित की जायेगी. चालान की मूल प्रति साथ लाना होगा अनिवार्य कुलसचिव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम् व इंट्री पास व फूड कूपन मिलेगा. छात्र-छात्राओं को सामग्री प्राप्त करने के लिए आवेदित चालान की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा. साथ ही निर्धारित तिथि को मॉक ड्रिल के माध्यम से डिग्री व उपाधि प्राप्तकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किया जायेगा. छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि वह निर्धारित तिथि को निश्चित रूप से सभी सामग्रियां प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें कोई दिक्कतें नहीं हो. सुबह 10:30 से दोपहर 02:30 तक मिलेगा दीक्षांत सामग्री कुलसचिव ने बताया कि 13 फरवरी व 15 फरवरी को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित प्रेक्षागृह में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को दीक्षांत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें 13 फरवरी को एमए, एमएससी व एमकॉम के सत्र 2022-24 के छात्र-छात्राओं व पीएचडी उपाधि प्राप्त शोधार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं 15 फरवरी को एमए, एमएससी व एमकॉम सत्र 2020-22 व सत्र 2021-23 तथा एमएड सत्र 2021-23 व सत्र 2022-24 व एमएलआइएस सत्र 2022-23 व सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. विवि द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी मालविया पगड़ी दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा पीला मालविया पगड़ी, लाल बॉडर वाला विश्वविद्यालय के मोनोग्राम अंकित पीला अंगवस्त्रम उपलब्ध कराया जायेगा. छात्रों को खादी कपड़े में सफेद कुर्ता व पजामा या उजली धोती व उजला कुर्ता स्वयं बनाना है. छात्राओं के लिए खादी सलवार उजला, लेमन येलो कुर्ता या खादी की साड़ी लाल बॉडर के साथ, लाल ब्लॉज स्वयं बनवाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है