दीक्षांत को लेकर विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन सक्रिय, प्रतिभागियों को दी गयी सामग्री

दीक्षांत को लेकर विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन सक्रिय, प्रतिभागियों को दी गयी सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:06 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित हो रहे छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय के साथ-साथ जिला प्रशासन भी सक्रिय है. बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने बताया कि जिला प्रशासन से विचार-विमर्श के अनुसार ही व्यवस्था किया जा रहा है. कुलपति स्वयं लगातार दीक्षांत समारोह की तैयारियों का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पीजी के सत्र 2022-24 के छात्रों व पीएचडी उपाधि प्राप्त शोधार्थियों को मिली सामग्री गुरुवार को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अंगवस्त्रम, मालवीय पगड़ी, इंट्री पास व लंच कूपन वितरित किया गया. इस वर्ष दीक्षांत में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की अधिक संख्या के कारण दीक्षांत सामग्री वितरण के लिए अलग-अलग सत्र व विभाग के लिए अलग-अलग तिथि जारी कर दिया गया था. इसके अनुसार गुरुवार को एमए, एमएससी व एमकॉम के सत्र 2022-24 के छात्र-छात्राओं व पीएचडी उपाधि प्राप्त शोधार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत सामग्री उपलब्ध करायी गयी. प्रतिभागियों को दी गयी दीक्षांत समारोह से संबंधित जानकारी दीक्षांत सामग्री वितरण के मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल के द्वारा प्रतिभागियों को दीक्षांत से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश व जानकारी भी दी गयी. मालूम हो कि दीक्षांत सामग्री वितरण को लेकर बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय द्वारा पूर्व में ही पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया था कि 13 फरवरी व 15 फरवरी को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित प्रेक्षागृह में सामग्रियां वितरित की जायेगी. दीक्षांत सामग्री वितरण के लिए बनाया गया पांच टेबल दीक्षांत सामग्री वितरण के लिए अलग-अलग विषयों को लेकर पांच टेबल बनाया गया था, जिस पर मौजूद कर्मी आवेदित चालान की मूल प्रति से मिलान करने के बाद प्रतिभागियों को दीक्षांत सामग्री उपलब्ध करा रहे थे. साथ ही मौके पर मौजूद विभिन्न अधिकारी भी सभी टेबुलों पर हो रहे दीक्षांत सामग्री वितरण का जायजा ले रहे थे. साथ ही प्रतिभागियों के समस्याओं का भी निपटारा कर रहे थे. छात्रों को दिया गया पगड़ी, अंगवस्त्रम्, इंट्री पास व फूड कूपन छात्र-छात्राओं को मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम्, इंट्री पास व फूड कूपन दिया गया. अब 15 फरवरी यानि शनिवार को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित प्रेक्षागृह में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को दीक्षांत सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी. जिसमें एमए, एमएससी व एमकॉम सत्र 2020-22 व सत्र 2021-23 तथा एमएड सत्र 2021-23 व सत्र 2022-24 व एमएलआईएस सत्र 2022-23 व सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी. चालान की मूल प्रति साथ लाना होगा अनिवार्य शनिवार को वितरित होने वाले दीक्षांत सामग्री के लिए छात्र-छात्राओं को सामग्री प्राप्त करने के लिए आवेदित चालान की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है. साथ ही निर्धारित तिथि को मॉक ड्रिल के माध्यम से डिग्री व उपाधि प्राप्तकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किया जायेगा. छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि वह निर्धारित तिथि को निश्चित रूप से सभी सामग्रियां प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. विवि द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी मालविया पगड़ी दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा पीला मालविया पगड़ी, लाल बॉडर वाला विश्वविद्यालय के मोनोग्राम अंकित पीला अंगवस्त्रम उपलब्ध कराया जायेगा. छात्रों को खादी कपड़े में सफेद कुर्ता व पजामा या उजली धोती व उजला कुर्ता स्वयं बनाना है. छात्राओं को खादी सलवार उजला, लेमन येलो कुर्ता या खादी की साड़ी लाल बॉडर के साथ, लाल ब्लॉज स्वयं बनवाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version