मठाही पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

मठाही पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:34 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल व सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि लगातार ठंड के साथ कुहासा बढ़ रही है. इसमें क्राइम होने का भी संभावना बढ़ी रहती है. इसको लेकर मेन रोड से आवागमन करने वाले बिना हेल्मेट व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोककर पूछताछ की जाती है. साथ ही दो चक्का एवं चार चक्का वाहनों के डिक्की की तलाशी ली. उन्होंने बताया कि बिना हेल्मेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुये स्वयं की सुरक्षा के लिए हेल्मेट के प्रयोग का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है. इससे असामाजिक तत्वों में डर पैदा बना रहे. इस दौरान वाहन जांच अभियान में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version