27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले 42 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

जिले 42 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

प्रतिनिधि, मधेपुरा

स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन संकल्पित है. परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. अपने अपने कार्य को अच्छी तरह से करें. शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में जिलाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2025 के सभी केंद्राधीक्षकों, संबंधित पदाधिकारियों की ब्रिफिंग को संबोधित करते हुये उपरोक्त बातें कही. डीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारी/दंडाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा/उदाकिशुनगंज/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा व जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी संबंधित केंद्राधीक्षक को समय पर कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विस्तृत गाइडलाइन का शब्दसह पालन करें.

जिले में है 42 परीक्षा केंद्र, चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं आदर्श

बैठक के क्रम में उपस्थित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मधेपुरा जिलान्तर्गत 42 परीक्षा केंद्र निर्धारित है, जिसमें मधेपुरा अनुमंडल अन्तर्गत बालको के लिए 12 परीक्षा केंद्र व बालिकाओं के लिए कुल 09 परीक्षा केंद्र निर्धारित है. उदाकिशुनगंज अनुमंडल अन्तर्गत बालको के लिए-11 व बालिकाओं के लिए 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित की गयी है. उक्त परीक्षा केन्द्रों में मधेपुरा अनुमंडल अन्तर्गत 03 व उदाकिशुनगंज अनुमंडल अन्तर्गत 01 आदर्श परीक्षा केंद्र निर्धारित की गयी है.

शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दिया निर्देश

बैठक के क्रम में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए निर्देश दिया. इनमें परीक्षा केंद्र के गेट पर फ्लैग्स लगान है, जिसमें परीक्षा केंद्र का नाम अंकित हो. साथ ही अभिभावकों को सूचित किया जाय कि “परीक्षा केंद्र पर धारा-144 लागू है तथा आप सभी सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में है. सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र से दो सौ गज की दूरी पर अभिभावकों को बैठने के लिए स्थान चिन्हित करते हुए इस संबंध में एक फ्लैग्स लगाने के लिए निर्देश दिया. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश होने का समय प्रथम पाली 09:00 बजे पूर्वाह्न तक तथा द्वितीय पाली डेढ बजे अपराह्न तक ही प्रवेश कराने का निर्देश दिया.

मीडिया कर्मी का प्रवेश वर्जित

परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मी का प्रवेश वर्जित रखने का भी निर्देश दिया गया. अनिवार्य रूप से सीसीटीवी/ वीडियोग्राफी करवाने का निर्देश दिया. सभी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कमरा में परीक्षार्थियों को पर्याप्त रोशनी हेतु बल्ब की व्यवस्था किया जाना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र के सभी कमरा में समय की जानकारी के लिए घड़ी की व्यवस्था किया जाना है. यह ध्यान रहे कि घड़ी पूर्णतः चालू हो. केंद्राधीक्षक अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए कमरा अथवा घेराबंदी कर तलाशी करायेंगे. परीक्षार्थियों की तलाशी के समय यह ध्यान रखा जाय कि उनके पास मोबाइल फोन, ब्लू-टूय व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामग्री तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें