मेगा हेल्थ कैंप में दो हजार मरीजों का इलाज के बाद मुफ्त दी गयी दवा

सदर प्रखंड बखरी गांव में पूर्व मुखिया शैलेंद्र नारायण मंडल की पुण्य स्मृति में मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 7:31 PM

मधेपुरा. सदर प्रखंड बखरी गांव में पूर्व मुखिया शैलेंद्र नारायण मंडल की पुण्य स्मृति में मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया. सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मंडल के संयोजन में लायंस क्लब द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन शैलेंद्र बाबू की पत्नी मीरा देवी ने किया. उन्होंने कहा कि गरीब लाचार व जरूरतमंदों की सेवा ही असली कर्म होता है. उन्होंने शैलेंद्र बाबू के द्वारा किये गये कार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने की कड़ी में मेगा हेल्थ कैंप लगाने की बात कही. मेगा कैंप में मनीष सर्राफ, डॉ आरके पप्पू, चंद्रशेखर कुमार, डॉ संजय कुमार ने कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने खान-पान को संयमित रखने की बात कही. मेगा कैंप में करीब दो हजार मरीजों को विभिन्न तरह की बीमारियों का इलाज कर मुफ्त में दवा दी गयी. मेगा कैंप में करीब दो दर्जन केबिन बनाया गया था. इसमें अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज किये. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गांव में बड़ी संख्या में आये डॉक्टरों की टीम ने लोगों को जागरूक किया यह खुशी की बात है. कार्यक्रम में लायंस क्लब फेमिना की सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभायी. कार्यक्रम के संयोजक आलोक कुमार मंडल ने डॉक्टरों व लायंस क्लब के सदस्यों का स्वागत किया. मौके पर डॉ एसएन यादव, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ नायडू कुमारी, डॉ बीएन भारती, डॉ खुशबू प्रकाश, डॉ पी टूटी, डॉ सरोज सिंह, डॉ यामिनी सिंह, डॉ अंजनी, डॉ संतोष प्रकाश सहित अन्य ने इलाज कर दवा दी. मौके पर अनुराधा देवी, अर्पणा कुमारी, डॉ अनिता, गजेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. कैंप में आये डॉक्टरों को आलोक मंडल, मीरा देवी व अनु राधा कुमारी ने सम्मानित किया.

सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को बखूबी निभा रहा लायंस क्लब

बखरी में लायंस क्लब द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, सचिव डॉ संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू, चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि लायंस क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को बखूबी निभा रहा है. हैल्थ कैंप, पौधरोपण, हंगर प्रोजेक्ट, गर्म कपड़े का वितरण, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के विभिन्न कार्य हो रहे हैं. इससे समाज में सुंदर वातावरण तैयार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version