अस्पताल में हर समय दवा हो उपलब्ध- डीडीसी

अस्पताल में हर समय दवा हो उपलब्ध- डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:07 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

झल्लू बाबू सभागार में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद ने अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभागीय मासिक समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य संस्थानों में सरकार द्वारा अधिसूचित दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ससमय ओपीडी आरंभ करवाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार कल्याण आपरेशन संपादित किये जाने एवं आशाओं के द्वारा अधिक से अधिक लाभार्थियों को मोबलाईज करवाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा के क्रम में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाने तथा जिला प्रबंधक काॅमन सर्विस सेंटर को कार्य में लापरवाही बरतने वाले वीएलई का आईडी बंद करवाने के लिए राज्य को प्रतिवेदित करने के लिए निर्देशित किया. वहीं चतुर्थ एएनसी में कम उपलब्धि प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को आशाओं के माध्यम से लाइन लिस्ट तैयार करवाकर अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया. डीडीसी ने सभी अस्पताल प्रबंधक/प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को एंबुलेंस का प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version