इंजीनियरिंग कॉलेज में कुशल युवा कार्यक्रम के लिए हुई बैठक

इंजीनियरिंग कॉलेज में कुशल युवा कार्यक्रम के लिए हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:08 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मंगलवार को बिहार सरकार के सात निश्चय अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इस दौरान कुशल युवा प्रोग्राम के मार्केटिंग को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. बताया कि ईरा में जितना भी प्रकार का एक्टिविटी होता है. हर एक एक्टिविटी पर एमकेसीएल की टीम निगरानी कर रही है. बिहार सरकार इस कोर्स को और भी बेहतरीन बनाने का सोच रहे हैं. बैठक में एमकेसीएल की टीम के रीजनल मैनेजर महेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र संचालकों को अपडेट करने और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए निरंतर होम वर्क किया जा रहा है. मौके पर उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एडमिशन को लेकर आने वाले दिनों में मार्केटिंग के गतिविधियों, टेक्निकल स्पोर्ट्स एवं लर्निंग क्वॉलिटी के बारे में जानकारी दी. बिहार में टोटल एडमिशन 26,69,772 अभी तक हुए हैं. बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में जिला डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट अफसर लार्वीन कुमार, डीएसएम रजनीश कुमार पांडेय, डीएसएम मनीष कुमार, क्लस्टर मैनेजर श्याम सुंदर कुमार, क्लस्टर मैनेजर रंजीत कुमार रंजन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version