भैरोपट्टी में 14 जनवरी को होने वाले एक दिवसीय जलसा को लेकर बैठक आयोजित
कमेटी की ओर से आने वाले मेहमानो के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है.
जीतापुर मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत स्थित भैरोपट्टी गांव में आगामी 14 जनवरी को उर्स उस्ताजुल ओलामा का एक दिवसीय जलसा को लेकर बुधवार को जिम्मेदार और ओलम्मा का बैठक किया गया. जलसा में शिरकत करने वाले धर्मगुरु सैयद साजिद अशरफ सहरसा, हलचल सिवनी कलकता, समश रजा कोलकता, कारी निसार अहमद कोलकता, मुफ्ती शहरेयार पूर्णिया, समेत कई इस्लाम धर्म गुरु जलसा में शिरकत करेंगे. बैठक में मो रजा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी गर्म जोशी के साथ एक दिवसीय जलसा होने जा रहा है. जिसमे इस्लाम के बड़े उलमा ए कारम शिरकत कर रहे है. कमेटी की ओर से आने वाले मेहमानो के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है. कमेटी की ओर निशुल्क मेडिकल कैंप, बेहतर पानी, सुलभ शौचालय , कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ता सुरक्षा को लेकर सभी जगह तैनात रहेंगे. मौके पर मौजूद मौलाना मोहम्मद रजा कादरी, मो इसा , अब्दुल सत्तार, मो नौसाद आलम उर्फ बबलू, अब्दुल जब्बार ,मौलाना अहमद रजा, मो अख्तर हुसैन ,मो सैयद इमाम, मास्टर , मंजर आलम, मोहम्मद जुबेर, अफरोज ,जाकिर मेहरूदी,सकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है