कुशल युवा केंद्र के संचालकों की हुई बैठक

कुशल युवा केंद्र के संचालकों की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:29 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा केंद्र के संचालकों की बैठक हुई, जिसमें कोसी क्षेत्र के रीजनल मैनेजर महेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक पूरे बिहार में कुशल युवा कार्यक्रम में 27 लाख से अधिक नामांकन हो चुका है. उन्होंने आगामी बैचों में अधिक से अधिक नामांकन, मार्केटिंग गतिविधियों की संभावनाओं और रणनीतियों पर चर्चा की. रीजनल मैनेजर ने केंद्र संचालकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को केवाइपी के महत्व से अवगत कराएं और उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें. मीटिंग में जिन केंद्रों का इंटेक 40 प्रतिशत से कम उपयोग किये गये है. उन्हें विशेष गाइडलाइंस दी गयी है. साथ ही लर्निंग में सुधार के लिए भी चर्चा की. बैठक में डीएसएम मनीष कुमार सिंह, क्लस्टर मैनेजर श्याम सुन्दर कुमार और सभी कुशल युवा केंद्र के संचालकउपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version