कार्यशाला आयोजन को लेकर बैठक, विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.
मधेपुरा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला आयोजन को लेकर आदर्श कॉलेज घैलाढ़ के सचिव ई प्रणव प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. बैठक में आदर्श कॉलेज घैलाढ़ में फरवरी के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. ई प्रणव प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं से अधिकांश शिक्षक एवं छात्र वाकिफ नहीं हैं. इसीलिए इस मुद्दे पर कार्यशाला की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सेमिनार या कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया था. उनके निर्देश का पालन करते हुए रविवार को पहली बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनईपी स्ट्रक्चर फॉर डिग्री कोर्स, स्किल एन्हांसमेंट, वैल्यू एडेड कोर्स, मल्टीपल एंट्री मल्टीपल एग्जिट, एबीसी, डीजी लॉकर समेत अन्य विषयों पर कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यशाला की स्वीकृति कुलपति से लेने के बाद इसकी दूसरी बैठक जल्द आयोजित की जायेगी. बैठक में कॉलेज आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डा अनंत कुमार, डा किशोर कुमार, प्रो बिजेंद्र नारायण यादव, डा संजय कुमार परमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है