अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने शनिवार को विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएनएमयू परिसर में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का रुख छात्रों के निलंबन को लेकर सकारात्मक बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है.ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर छात्रों का भविष्य बर्बाद करने पर तुली हुई है. अब विद्यार्थी परिषद इसको लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सीनेट सदस्य भावेश झा ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय कुलपति के आने के बाद इस प्रकरण में छात्र का निलंबन वापस नहीं लेती है, तो एबीवीपी का प्रतिनिधि मंडल राजभवन जाकर कुलपति के कृत्यों से अवगत करवायेगी. मौके पर एबीवीपी के विभाग संयोजक सौरभ यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन यादव, अमोद आनंद, संजीव कुमार, शंकर कुमार, कृष्णकांत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है