15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवन निर्माण के चिन्हित जगह पर जतायी आपत्ति, डीएम को सौंपा ज्ञापन

पंचायत सरकार भवन निर्माण के चिन्हित जगह पर जतायी आपत्ति, डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के रतनपुरा के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर पंचायत सरकार भवन का निर्माण अविवादित जमीन पर कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया ने भवन निर्माण के लिए वार्ड संख्या एक ईटहरी का चयन किया है. यह स्थान पंचायत के उत्तर में है और मुख्य मार्ग से कटा हुआ है. इस पर ग्रामीणों को आपत्ति है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र के माध्यम से मांग किया है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत के मध्य में किया जाय. इस बाबत पूर्व प्रमुख विनय वर्धन उर्फ खोखा यादव का कहना है पूर्व में रतनपुरा पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण के लिए रतनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या एक जो ईटहरी में स्थित है का चयन कर दिया गया था, जो पंचायत के सुदूर उत्तर में तथा मुख्यालय से जाने वाली मुख्य मार्ग से भी कटा हुआ है. इस पर ग्रामीणों की सहमति नहीं है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत के मध्य में तथा प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर स्थित पंचायत भवन के पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने के कारण ग्रामीणों की आम सहमति है, जो रतनपुरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में पंचायत भवन व विद्यालय के बगल में है. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि बीके आर्यन, समिति वीरेंद्र यादव व मनोज यादव ने कहा कि जिस जगह सरकार भवन बनने जा रहा है.वह मुख्य मार्ग से दूर है. उसे जगह तक जाने के लिए सड़क सुविधा नहीं है. इससे आमजनों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. पूर्व में आमजनों के एक आमसभा रखा गया था. इस बैठक में सभी के विचार और राय लिया गया. जहां पर पंचायत भवन है. उसे जगह सरकार भवन बनाया जाय क्योंकि यहां पर सरकारी जमीन भी उपलब्ध एवं मुख्य मार्ग के बगल में है. इससे आमजनों को कोई परेशानी नहीं होगी. मांग पत्र देने में प्रमुख प्रतिनिधि बीके यादव आर्यन, समिति वीरेंद्र कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख विनय वर्धन उर्फ खोखा यादव, मनोज यादव, अशोक यादव, अमरेंद्र यादव, रवि राम, रामदेव शाह, मिथिलेश यादव, शेखर शाह, पूर्व समिति रंजन कुमार, शंभू यादव, अर्जुन शर्मा, सुभाष यादव, सतनारायण यादव, उपेंद्र यादव , भूषण यादव, सुनील यादव, बम यादव, राधे राम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें