10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैंस से टकराने पर बाइक सवार अधेड़ की मौत

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के जमुनिया स्कूल के पास शुक्रवार की देर संध्या भैंस से टकराने के दौरान एक बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी.

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के जमुनिया स्कूल के पास शुक्रवार की देर संध्या भैंस से टकराने के दौरान एक बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उदाकिशुनगंज-भटगामा पथ के एसएच 58 मुख्य सड़क लक्ष्मीपुर जमुनिया स्कूल के सामने भैंस से टक्कर लगने से मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार उदाकिशुनगंज बाजार से मछली खरीदकर शुक्रवार की देर संध्या अपने घर जोतेली पंचायत के रहुआ गांव लौट रहा था. तभी मुख्य सड़क से जा रहा एक भैंस से बाइक सवार जा टकरा गया. जिसे आसपास के लोगों की मदद से स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जोतेली पंचायत के रहुआ निवासी शंकर पासवान (50) वर्ष के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उधर, घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक अपने घर का एकलौता कमाने वाला था. जो अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गये हैं. घटना के संदर्भ में तत्कालीन सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि जांच पड़ताल कर मृतक के परिजनों को आपदा परिवहन विभाग के द्वारा उचित मुआवजा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें