सिंहेश्वर. सिंहेश्वर-पीपरा मार्ग पर एक हार्डवेयर दुकान में आग लग गयी, जिससे लाखों का नुकसान हो गया. इस बाबत पीड़ित गौरीपुर निवासी पप्पू कुमार ने बताया कि आधी रात को दुकान में आग लग गयी. मकान मालिक ने आग लगने की सूचना दी. घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची. इस अगलगी में लगभग 12 लाख रुपये का पार्ट्स व सामान जल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

