पंचायती राज्य मंत्री ने पड़वा नवटोल पंचायत का किया दौरा

पंचायती राज्य मंत्री ने पड़वा नवटोल पंचायत का किया दौरा

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:44 PM

मुरलीगंज. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मंगलवार को मधेपुरा पहुंचे. पुनः मधेपुरा से पूर्णिया जाने के क्रम में मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. मौके पर मंत्री का मुखिया मदन प्रसाद यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार ने स्वागत किया. इस दौरान विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी योजना है. उनका हमेशा से रहा है कि गांव के लोगों का खुद का अपना पंचायत सरकार भवन हो और इसी सरकार भवन में जनता को हर प्रकार की सुविधा प्राप्त हो सके. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रखंड एवं जिले में हो रही आपराधिक वारदात को लेकर अपने आप को और असुरक्षित बताया. सुरक्षा की मांग को लेकर अग्नियास्त्र के लाइसेंस व सरकारी सुरक्षा कर्मी देने की मांग की. स्थानीय जनप्रतिनिधि व मुखिया संघ की ओर से डॉ आलोक कुमार ने मांग पत्र देते हुए कहा कि पंचायत में आरटीपीएस को चालू करना, पारिवारिक लाभ का फायदा नहीं मिलना, कन्या विवाह का लाभ लाभार्थी को नहीं मिलता, सुरक्षा मुहैया करवाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जायें, पंचायत प्रतिनिधि को ससमय भत्ता नहीं मिलना, सोलर ट्रीट लाइट व पंचायत सरकार भवन पुनः ग्राम पंचायत को दिया जाय. मंत्री ने कहा कि गांधी जी के सपना को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांव के विकास के लिए काम किया जा रहा है. इसके तहत बिहार के प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाया गया है व बनाया भी जा रहा है. पूरे बिहार में अभी तक लगभग 14 सौ से ऊपर पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुका है. लगभग दो हजार से ऊपर पंचायत सरकार भवन निर्माण का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि शेष पंचायत सरकार भवन 2025 से पहले बन जायेगा. इसका उद्देश्य गांव के लोगों को गांव में ही सरकार की सुविधा आसानी से मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version