16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर महोत्सव का पर्यटन विभाग मंत्री करेंगे उद्घाटन, चाक-चौबंद रही व्यवस्था

सिंहेश्वर महोत्सव का पर्यटन विभाग मंत्री करेंगे उद्घाटन, चाक-चौबंद रही व्यवस्था

मधेपुरा.

जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में गुरुवार जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सिंहेश्वर मेला-सिंहेश्वर महोत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए बैठक की, जिसमें अपर समाहर्ता में अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी व सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के पूर्व सदस्यगण व प्रतिनिधिगण उपस्थित थे. सिंहेश्वर मेला महोत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. सिंहेश्वर महोत्सव बैठक में बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जायेगा. उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से छह से आठ मार्च तक तीन दिनों तक सिंहेश्वर महोत्सव 2025 मनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में सर्वसम्मति से छह मार्च को सिंहेश्वर महोत्सव 2025 का उद्घाटन पर्यटन विभाग मंत्री से कराया जायेगा. प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा को आप्त सचिव पर्यटन विभाग मंत्री से उद्घाटन के लिए सहमति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.

खेल-खूद का होगा आयोजन

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालक व बालिकाओं का कबड्डी व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बालिकाओं द्वारा कराटे प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया. सिंहेश्वर मेला बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया कि महाशिवरात्रि 2025 सिंहेश्वर मेला उत्कृष्ट कोटि का लगाया जाय व मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सर्कस, मैजिक व झूला आदि को आमंत्रित किया जाय. सभी सदस्यों द्वारा मेले में थियेटर के आयोजन हेतु सुझाव व अनुरोध किया गया. मेले में विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा नियंत्रण रखने हेतु महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन कराने का निर्देश दिया गया.

पानी, बिजली साफ-सफाई का दिया निर्देश

विद्युत प्रमंडल आपूर्ति कार्यपालक अभियंता को आवश्यकतानुसार ट्रांसफॉर्मर सुरक्षित रखने तथा मेला अवधि में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देश दिया. बैठक में मेला परिसर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार चापाकल लगाने, अस्थायी शौचालय बनाने तथा स्नान घर निर्माण हेतु निर्देश दिया. सिंहेश्वर मेला में प्रतिदिन सुबह, दोपहर व शाम में साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया. मेला का उद्घाटन कोशी प्रमंडल आयुक्त तथा पुलिस उप महानिरीक्षक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी को मुख्य अतिथि को अनुरोध पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया.

विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात

विधि व्यवस्था मेले के अवधि में विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया. इस अवधि में यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु ट्रैफिक, डीएसपी को निदेश दिया गया. पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला ग्राउन्ड में थानाध्यक्ष, सिंहेश्वर को देख-रेख में नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जायेगा तथा 24 घंटे पालीवार दंडाधिकार व पुलिस बल नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें