पुरैनी .
कृषि उपादान सह कृषि प्रदर्शनी मेला बलिया का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव रहेंगे. मेले के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. मेला के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मालूम हो कि यहां वर्ष 1978 से प्रतिवर्ष वसंत पंचमी के मौके पर दो दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया जाता है. मेला कमेटी के अध्यक्ष राजाराम मेहता ने बताया कि दो दिवसीय कृषि उपादान सह कृषि प्रदर्शनी मेला में क्षेत्र के किसानों के बीच अनुदानित दर पर कृषि संयंत्र, पेड़-पौधे आदि की बिक्री की जायेगी. इसके अलावा पुरैनी प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों द्वारा उपजाए गए उन्नत व विकसित किस्म के फल, फूल, सब्जी व विभिन्न प्रकार के फसलों की प्रदर्शनी लगाकर संबंधित किसानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कृषि से संबंधित विभाग यानी पौधा संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग व आत्मा के द्वारा किसान प्रदर्शनी सहित औषधीय पौधों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. मेले में दो दिवसीय किसान गोष्ठी व प्रशिक्षण का आयोजन कर किसानों को विभिन्न सरकारी योजना तथा कम खर्च में अधिक उपज लेने की भी जानकारी दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है